घर के अंदर बैठकर जुआ खेल रहे सात आरोपी हुए गिरफ्तार

दुर्ग। पादनाभपुरथाना क्षेत्र अंतर्गत घर के अंदर बैठकर जुआ खेल रहे सात आरोपियों को पदमनाभपुर थाना पुलिस ने पकड़ा है। उनके पास से 94,990 रुपए नगद ,2 मोबाइल फोन ,दो एक्टिवा वाहन, एक मोटरसाइकिल जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 5 के तहत कार्रवाई की गई है।
नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग मणी शंकर चंद्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अनिल कुमार साहू के निर्देश पर पुलिस की टीम जुआ, सट्टा, शराब का अवैध कार्य करने वालों पर नजर रखी हुई थी। पुलिस को सूचना मिली कि एमआईजी पद्मनाभपुर निवासी आरोपी कमलेश कुमार जैन के मकान के अंदर बैठकर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपी कमलेश कुमार जैन निवासी एमआईजी पद्मनाभपुर, अशोक महेश्वरी निवासी विराटनगर, अमित जैन पद्मनाभपुर ,मोहित टंडन सतनामी पारा, पुरुषोत्तम महेश्वरी एमआईजी पद्मनाभपुर ,आशीष ताम्रकार शंकर नगर तथा रमेश कुमार साहू निवासी शक्ति नगर को पकड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *