दुर्ग। अवैध रूप से लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से लोगों को ब्राउन शुगर की पुड़िया बेच रहे दो आरोपियों को कोतवाली दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के पास से 110 पुड़िया ब्राउन शुगर की जब्त की गई है, जिसकी कीमत 45,000 रुपए आंकी गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 8 एवं 21 (बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया।
कोतवाली पुलिस को शुक्रवार की शाम को मुखबिर से सूचना मिली कि बाबू तालाब के पास शिवपारा में दो आरोपी अवैध रूप से लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से लोगों को ब्राउन शुगर बेच रहे हैं। मौके पर पहुंची टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपी लक्की महार 29 वर्ष निवासी चंडी मंदिर के पीछे शिवपारा तथा लल्ला ढीमर 24 वर्ष निवासी चंडी मंदिर के पीछे शिवपारा को पकड़ा। आरोपी लक्की महार के बरमूडा की जेब से तीन बंडल कुल 60 नग सफेद कागज की पुड़िया तथा आरोपी लल्ला ढीमर के नीले रंग के लोअर की जेब से दो बंडल कुल 50 नग हरे रंग के कागज की पुड़िया में ब्राउन शुगर बरामद किया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बताया है कि उन्होंने 10 दिन पहले कुल 120 नग ब्राउन शुगर की पुड़िया को नागपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित बस्ती से चेहरे पर कपड़ा लपेटे हुए एक अनजान व्यक्ति से खरीदा था। उन्होंने 100 रुपए प्रति पुडिया के हिसाब से रकम अदा की थी।
