आरक्षक ने ही साथी आरक्षक की पत्नी का किया शारीरिक शोषण मामला पदमनाथपुर थाना क्षेत्र

दुर्ग। पद्मनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत थाने में पदस्थ आरक्षक पति को जान से मारने की धमकी देकर पत्नी के साथ महीनों तक शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी आरक्षक के खिलाफ पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता की शिकायत पर पदमनाभपुर थाना पुलिस ने आरोपी आरक्षक के खिलाफ धारा 376,376(2)(एन) , 376 (1), 506 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
न्यू पुलिस लाइन निवासी आरक्षक की पत्नी पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके ही पड़ोस में आरक्षक आरोपी दीपक मानिकपुरी निवास करता है और वह उसके पति के साथ ही थाना में पदस्थ है। एक ही थाने में होने के कारण उसके पति और आरोपी आरक्षक के बीच अच्छी जान पहचान है एवं घर आना जाना भी है। 17 जुलाई 2022 को बच्चे के बर्थडे में आरोपी ने मोबाइल पर मैसेज किया था। इसके बाद से शुरू में वह गुड मॉर्निंग का मैसेज भेजता था तथा एक दिन उसने पीड़िता को आई लव यू का मैसेज भेजा। जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि यदि मेरी बात नहीं मानेगी तो तुम्हारे पति को शराब में जहर मिलाकर मार दूंगा या तुझे मार दूंगा। 18 जुलाई 2022 को पीड़िता के पति की नाइट ड्यूटी थी, वहीं आरोपी दीपक मानिकपुरी की भी नाइट ड्यूटी थी। आधी रात को आरोपी ने उससे फोन पर कहा कि वह दरवाजा खोल के रखे नहीं तो ठीक नहीं होगा। आधी रात को आरोपी पहुंचा और उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया और धमकी दी कि अगर किसी को बताई तो तेरे चेहरे को बिगाड़ के रख दूंगा। इसके बाद से आरोपी लगातार उसके साथ गलत संबंध बनाता रहा। 27 जनवरी 2024 को पीड़िता का पति ड्यूटी में उड़ीसा गया हुआ था। उस दिन भी आरोपी ने जबरन पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाया था। परेशान होकर पीड़िता अपने पति के साथ पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *