दुर्ग। अवैध शराब का परिवहन करते पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने आबाकरी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया है। घटना मोहन नगर थाना क्षेत्र की है। सीएसपी मनी शंकर चंद्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम- बिजेतला शीतला पारा थाना घुमका जिला राजनांदगांव निवासी बालमुकुंद निर्मलकर उर्फ पप्पू अवैध रुप से शराब परिवहन कर रहा था। पुलिस मौके पर पहुची और उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। आरोपी से 130 नग अवैध शराब और बाइक को जप्त किया है।
उपरोक्त कार्रवाई में मोहन नगर प्रभारी विजय यादव, प्रधान आरक्षक संतोष कुमार शर्मा, आरक्षक वेदराम बंदे, ओम प्रकाश देशमुख, मुरली वर्मा का अहम योगदान रहा है।