शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार रखने को लेकर यातायात दुर्ग जोन में यातायात उपपुलिस अधीक्षक ने आटो चालकों की बैठक लेकर दी जानकारी
शहर में यातायात व्यवस्था के साथ ही वाहन चालकों को नियमो का पालन करने सहित अन्य विषयों पर चर्चा के लिए यातायात दुर्ग जोन में शुक्रवार को बैठक बुलाई गई जिसमे दुर्ग यातायात उपपुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर और सदानंद वृंगराज ने शहर के ऑटो चालकों को बुलाकर चर्चा की गई जिसमें शहर भर से करीब 150 से 200 की संख्या में ऑटो चालक उपस्थित रहे इस अवसर पर यातायात उपपुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर द्वारा सभी आटो चालकों को बताया गया की शराब पीकर वाहन न चलाएं ऑटो का कागजात पूरा रखें एवम ऑटो स्टैंड में व्यवस्थित खड़ा कर हमेशा वर्दी पहनकर ही ऑटो चलाएं साथ ही कहीं पर भी सवारी ना बैठाये ना उतारे। इसके साथ ही इस अवसर पर दुर्ग यातायात पुलिस विभाग से अन्य लोग भी उपस्तिथ रहे