पुलिस के लिये साबित हो रही टेढ़ी खीर,,
शिव मंदिर के चबूतरे में मिली थी अधजली लाश,,
अलग अलग इलाकों के दो सौ से भी ज़्यादा खँगाले गए सीसीटीवी फुटेज,,
मृतक के शव की भी नहीं हो पाई शिनाख्ती,,
जुलाई माह के आखरी हफ्ते की है वारदात,,
मामले में आया नया मोड़,,
एक बुजुर्ग ने किया मृतक के पिता होने का दावा,,
मृतक का नाम बताया अजय मिश्रा उम्र 31 वर्ष,,
पिता पुत्र दोनों ट्रेन में बेचा करते थे चाय,,
पुलगांव थाना क्षेत्र के अंजोरा चौकी का मामला,,
फुलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ माह पूर्व जुलाई में ग्राम रसमडा स्थित मंदिर के पास अधजले लाश मिली थी जिसकी सीनाखत अभी तक नहीं हो पाई है,एक बुजुर्ग पिता का अजीत मिश्रा का दावा है, कि अधाजली लाश जो है वह मेरे पुत्र अजय मिश्रा की है अजीत मिश्रा का कहना है कि मेरे पुत्र अजय मिश्रा की डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट आ चुकी है,और मेरा डीएनए टेस्ट के लिए काफी लम्बे समय से मुझे पुलिस विभाग द्वाराके चक्कर काटना पड़ रहा है अभी तक मेरा डीएनए टेस्ट नही हुआ है ,