दुर्ग//आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के द्वारा दुर्ग जिले में परिवर्तन यात्रा की जा रही है,,, 20 तारीख से शुरू हुई है यह परिवर्तन यात्रा बेमेतरा जिला से होते हुए आज दुर्ग जिला पहुंची जहां भाजपा युवा नटवर ताम्रकार व कार्यकर्ताओं ने इसका भव्य रूप से स्वागत किया,,,साथ ही नटवर ताम्रकार ने अपने साथियों के साथ परिवर्तन यात्रा के साथ शहरो के चारो और घूमने में यात्रा को सफल बनाया ,,कांग्रेस सरकार की वादा खिलाफी के विरोधी में परिवर्तन यह परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है जो पूरा दुर्ग शहर भ्रमण करते हुए कुछ जगह पर आम सभा का आयोजन भी किया गया था ।
