डॉ. प्रतीक उमरे की पहल पर प्रधानमंत्री फसल बीमा कराने 16 दिन की मोहलत

दुर्ग//प्रधानमंत्री फसल बीमा के सर्वर में परेशानी की परेशानी की वजह से हजारों किसान बीमा कराने भटक रहे थे।राज्य शासन द्वारा अधिसूचना जारी नहीं किया गया था।जिसके कारण जुलाई माह बीतने के बाद भी किसान फसल बीमा नहीं करा पाये थे।दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे द्वारा 27 जुलाई को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समयावधि बढ़ाने का आग्रह दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा से किया था।पूर्व एल्डरमैन डॉ.प्रतीक उमरे ने उन्हें बताया था कि प्रधानमंत्री फसल बीमा के लिए इस खरीफ सीजन में बीमा का पोर्टल सही समय में नहीं खोले जाने का खामियाजा जिले के किसानों को भुगतना पड़ रहा है।राज्य शासन द्वारा पोर्टल के लिए अधिसूचना जारी करने के बाद से पोर्टल में सर्वर की समस्या आ रही है।सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों द्वारा लिए जाने वाले ऋणी किसानों का बीमा करना अनिवार्य है।ऋणी किसानों के खाते से प्रीमियम राशि काट दी जाएगी।लेकिन जो किसान कर्ज नहीं लेते उन्हें बीमा कराने के लिए आवेदन जमा करना है।जिसके कारण किसानों को भटकना पड़ रहा है क्योंकि बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तय किया गया है।अगर समय सीमा नहीं बढ़ाया जाएगा तो काफी किसान बीमा योजना से वंचित हो सकते हैं।जिसपर संज्ञान लेते हुए राज्य शासन ने आदेश जारी कर फसल बीमा के लिए 16 अगस्त निर्धारित किया है।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि दुर्ग के हजारों किसान बीमा नहीं करा पा रहे थे,मोहलत बढ़ने से राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *