भिलाई में फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली है,, मृतिका का नाम आकांक्षा अहिरवार बताया जा रहा,,, जोकि फाइनल ईयर की छात्रा थी,, घरवालों का आरोप, लंबे समय से एक युवक परेशान कर रहा था,, जिस वजह से मृतिका तनाव में थी,, इस बात की शिकायत उसने महिला थाने में भी की थी,, फिलहाल आकांक्षा का शव उसके कमरे में मिला और कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है,, भट्ठी थाना क्षेत्र पुलिस मामले की जांच में जुट गई है,,,