दुर्ग/निशांत ताम्रकार/शहर के मुख्य मार्गो का हाल इन दिनों काफी चिंताजनक है लेकिन जनप्रतिनधियो पार्षदों व महापौर को शहर की समश्याओ और शहर वासियों की परेशानियों से कोई वास्ता नही है बात दुर्ग के गंजपारा की है जहां वार्ड में गंदगी के साथ साथ नालियों की समस्या भी है गौरतलब है कि कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दी है इसके साथ-साथ उल्टी दस्त के मरीज भी दुर्ग के लगभग कई वार्डो में मिल रहे हैं जिसके लिए साफ सफाई रखने की बात कही जा रही है बावजूद इसके वार्डो में सफाई नहीं हो पा रही है ताजा स्थिति दुर्ग के सिटी कोतवाली थाने के सामने की है जहां काफी दिनों से नाली का गन्दा पानी नाली के बाहर बह रहा है नाली पूरी तरह से भर चुकी है शहर का मुख्य मार्ग होने के कारण इस मार्ग से जनप्रतिनिधियों का आना जाना अक्सर लगा रहता है बावजूद इसके गंदगी और बदबू से भरी नाली की तरफ किसी का भी ध्यान नहीं गया जिस पर भारतीय जनता पार्टी के सदस्य ने आवाज उठाई है और इसके लिए वार्ड के पार्षद ऋषभ बाबू जैन, दुर्ग महापौर व शहर के विधायक अरुण वोरा को दोषी ठहराया है ।
