दुर्ग/निशांत ताम्रकार/बीते दिनों दुर्ग जिले के ग्राम करहिडीह में टोनही प्रताड़ना से त्रस्त ममता नाम की महिला को प्रताड़ित कर ससुराल वालों ने उसे बैगा के हवाले कर दिया जहां बेगा ने ममता निषाद को गरम आग पर व कील पर भी चलवाया जिससे ममता की हालत बिल्कुल नाजुक हो गई गंभीर स्थिति में ममता के घर वालों ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया इस बात की शिकायत जैसे ही भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की महिलाओं को लगी तत्काल उन्होंने इस बात को संज्ञान में लिया और जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषी ससुराल वालों और बैगा के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग प्रशासन से की है और भविष्य में इसतरह की घटना दोबारा ना हो उसके लिए प्रशासन से निवेदन किया ।