जिला भाजयुमो अध्यक्ष जीत हेमचंद यादव ने शहरवासियो को महाशिवरात्रि पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं उन्होंने इस अवसर पर भगवान शिव से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की है। महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर जारी अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा है कि पूरे देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी महाशिवरात्रि का त्यौहार श्रद्धा और भक्तिभाव से मनाया जाता है। शिवभक्तों के लिए महाशिवरात्रि का दिन विशेष महत्व रखता है। माना जाता है कि इस दिन शरीर में आध्यात्मिक और प्राकृतिक ऊर्जा का विशेष लाभकारी प्रवाह होता है। जीत हेमचंद यादव ने प्रार्थना की है कि भगवान शंकर सभी के जीवन में खुशहाली लाएं।
