दुर्ग/निशांत ताम्रकार/ जिला भाजपा महामंत्री ललित चंद्राकर एवं सुरेंद्र कौशिक ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश एवं दुर्ग जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिला भाजपा कार्यसमिति की बैठक 04 फरवरी 2023, शनिवार को प्रातः 10:30 बजे से सायं 04:00 बजे तक चंद्राकर भवन, मीनाक्षी नगर, पोटिया, दुर्ग में जिला भाजपा अध्यक्ष श्री जितेन्द्र वर्मा जी की अध्यक्षता में आहूत की गई है।
उक्त जिला कार्यसमिति की बैठक में जिला भाजपा कार्यसमिति (जिला पदाधिकारी, जिला कार्यकारिणी सदस्य, स्थायी आमंत्रित सदस्य एवं विशेष आमंत्रित सदस्य), विधानसभाओं के प्रभारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष व महामंत्री, मोर्चों के प्रदेश पदाधिकारी, प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक व सहसंयोजक. मोर्चों के जिला अध्यक्ष व महामंत्री, प्रकोष्ठों के जिला संयोजक अपेक्षित रखे गए हैं।
जिला कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश भाजपा द्वारा दिए गए अनेकों विषयों पर चर्चा की जाएगी, जिसमे आगामी आंदोलनों, जनजागरण अभियानों व चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्य योजना तय की जाएगी तथा संपन्न हो चुके कार्यक्रमों एवं अभियानों की समीक्षा भी की जाएगी।