दुर्ग। दोस्त से उधारी का पुराना पैसा लेने बस स्टैंड पहुंचे प्रार्थी के साथ आरोपी ने कार रखने की बात को लेकर गाली गलौज करते हुए मारपीट की। इससे प्रार्थी को चोटे आई।प्रार्थी की शिकायत पर पदमनाभपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296,351(3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच मे लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी सात्विक शर्मा की दुर्ग में होलसेल दुकान है। 18 दिसंबर की शाम को वह अपनी कार सियाज से बस स्टैंड गया हुआ था। कार को उसने बस स्टैंड के सामने खड़ी कर के पूजा स्वीट्स में अपने दोस्त आदित्य जेठानी से पुराना पैसा उधारी का 20000 रुपए लेने गया हुआ था। उसी समय आरोपी आवेश अशरफी आया और कार को जहां खड़ी किया था वहां से हटाने को बोला। इस पर प्रार्थी ने कहा कि हाईपर मत होईये, मैं गाड़ी हटा देता हूं यह बोलने के बाद उसने कर को हटा दिया और अपने दोस्त के पास चला गया था। थोड़ी देर बाद जब वह दोस्त के पास से वापस कार के पास आया तो आरोपी अवैश अशरफी एकाएक आक्रोषित होकर बहस करते हुए कहा कि बहुत होशियार बन रहा था। इसके बाद आरोपी गाली गलौज करने लगा। जब प्रार्थी ने गाली देने से मना किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्के से मारपीट की, इससे प्रार्थी को चोटें आई।