दुर्ग। जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने श्रीराम मैरिज पैलेस उरला गए प्रार्थी की मोटरसाइकिल अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303(2) के तहत अपराध दर्ज का जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि दीनानाथ सार्वा इंदिरा नगर शीतला मंदिर के पास बघेरा निवासी है और वह तकिया पारा स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ है। 9 दिसंबर को वह अपनी मोटरसाइकिल हीरो पैशन प्रो सीजी 04 केटी 5886 को लेकर जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने श्री राम मैरिज पैलेस उरला गया हुआ था। उसने अपनी वाहन को भवन के बाहर खड़ी कर दिया था। जब वह वापस घर जाने के लिए निकला तो देखा खड़े किए जगह पर उसकी मोटरसाइकिल नहीं थी। आसपास पता तलाश करने के बाद प्रार्थी ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है।