दुर्ग। साइकिल पर सवार होकर दोस्तों से मिलने जा रहे युवक को माल वाहक वाहन चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे प्रार्थी को चोटे आई और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात सफेद माल वाहक ऑटो चालक के खिलाफ धारा 184, 125( ए) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया की प्रार्थी मिथिलेश मानिकपुरी संतोषी दरबार के पास गंजपारा निवासी है। वह राजा राइस मिल मिल पारा दुर्ग में मुनीम का काम करता है। 18 नवंबर की रात में वह साइकिल से नयापारा दोस्त के घर जा रहा था ।जब वह छोटू गैरेज के आगे नयापारा मोड नदी रोड गंज पारा पहुंचा इसी दौरान पीछे से आ रही अज्ञात सफेद माल वाहक ऑटो चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पीछे से टक्कर मार दी। इससे वह साइकिल सहित दूर जा गिरा। उसके हाथ, कमर आदि में चोटे आई। घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक फरार हो गया।लोगों ने उसे इलाज के लिए शासकीय अस्पताल दुर्ग ले जाकर भर्ती कराया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
…
पंचायत भवन के सामने लगा कैमरा चोरी, 14 लोहे के पोल को किया बैंड
दुर्ग पंचायत भवन के सामने लगे हिक विजन कंपनी का सीसीटीवी कैमरा चोरी करने के बाद आरोपी ने भवन के सामने लगे 14 नग लोहे के पोल को बैंड कर नुकसान पहुंचाया। शिकायत पर उतई पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी खुमान निषाद ग्राम कोड़िया का सरपंच है। 23 नवंबर की रात 10:30 बजे से 11:30 के बीच ग्राम कोरिया पंचायत भवन के सामने लगे एक नग हिक विजन कंपनी का सीसीटीवी कैमरा जिसकी कीमत लगभग 5000 रुपए है को अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गया।वहीं आरोपी ने भवन के सामने लगे 14 नग लोहे के पोल जिसकी कीमत लगभग 12000 रुपए है, को बैंड कर नुकसान पहुंचा दिया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303(2), 324(4) के तहत अपराध दर्ज किया है।