दुर्ग। मोटरसाइकिल को दुकान के बाहर खड़ी कर शराब खरीदने जाना प्रार्थी को भारी पड़ गया। मौके का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी ने अंग्रेजी शराब दुकान के सामने खड़ी मोटरसाइकिल की चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी विजय कुमार सोनी भिलाई 3 शीतला पारा निवासी है। उसके भाई लोकेश कुमार सोनी के नाम से होंडा लिओ मोटरसाइकिल सीजी 07 बीसी 0582 है जिसे प्रार्थी स्वयं चलाता है।11 नवंबर की रात लगभग 9:30 बजे वह शराब लेने के लिए गंजपारा अंग्रेजी शराब दुकान गया हुआ था। उसने अपनी मोटरसाइकिल को शराब दुकान के सामने खड़ी कर दिया था, इसके बाद वह शराब खरीदने अंदर चला गया ।थोड़ी देर बाद जब वह वापस आया तो देखा उसकी मोटरसाइकिल गायब थी। चोरी गए वाहन की कीमत लगभग 20000 रुपए आंकी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।