दुर्ग। पटेल चौक पर यातायात बाधित करके प्रदर्शन करने वाले 15 लोगों के खिलाफ प्रार्थी मठपारा वार्ड 3 दुर्ग निवासी विजय सारथी उर्फ बिट्टू सारथी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। रेलवे परियोजना प्रभावित किसान संघर्ष समिति के सदस्य मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन करने वाले लोगों पर केस दर्ज हुआ है। लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर पटेल चौक पर प्रदर्शन किया। इसकी वजह ट्रैफिक प्रभावित रहा। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि वह पेंटिग का काम करता है। मंगलवार दोपहर करीब 12.30 बजे सुपेला से अपने घर मठपारा दुर्ग जाने के लिए निकला था। पटेल चौक बीएसएनएल आफिस के सामने मुख्य मार्ग के पास रेलवे परियोजना प्रभावित किसान संघर्ष समिति के सदस्य धर्मेन्द्र देशमुख, ज्ञानदास टंडन, देवेन्द्र देशमुख, भानुप्रताप कोसरे, डालाराम देवांगन, ललित निर्मलकर, ध्रुव चंद्राकर, मनोज कुमार साहू, पहारू यादव, मनेष निषाद, चेतन भारद्धाज, लक्ष्मण निषाद, राजू लाल साहू, उमेश साहू और रोशन साहू के द्वारा मार्ग अवरुद्ध कर नारेबाजी किये थे।