दुर्ग। कोतवाली पुलिस की टीम ने अलग-अलग क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए धारदार हथियार चाकू- तलवार दिखाकर लोगों को डरा धमकाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से तलवार, चाकू जब्त की गई है।
कोतवाली थाना प्रभारी तापेश्वर नेताम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि मिलपारा पानी टंकी के पास एक व्यक्ति धारदार चाकू लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर टीम में पहुंचकर आरोपी रूपेश यादव निवासी मिलपारा डिपरा पारा को धारदार चाकू सहित गिरफ्तार किया। जीवन प्लाजा के पीछे अंकित दुबे को धारदार तलवार लहराते हुए पकड़ा गया, वह लोगों को डरा धमका रहा था। इसी तरह कचहरी के पीछे सीता राइस मिल के पास आरोपी मिहिर सोनी को टीम ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से धारदार चाकू जब्त किया गया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।