दुर्ग। जिले की पुलिस असामाजिक तत्वों, चाकू बाजों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। अब तक 16 आरोपियों को धारदार हथियार सहित गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि धारदार हथियार लेकर लोगों को डरा धमकाने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है। इसी क्रम में थाना पद्मनाभपुर से चार आरोपी मोहम्मद एजाज पोटिया चौक से ,इम्तियाज अहमद खान को सिविल लाइन, मोहित ध्रुव सुभाष नगर एवं संजय साहू आदर्श नगर से गिरफ्तार कर इनके कब्जे से धारदार हथियार बरामद किया गया है। थाना सुपेला से तीन आरोपी नाबालिक को स्लॉटर हाउस सुपेला, टुनटुन चौहान गौतम नगर, श्याम तांडी निवासी कृष्णा नगर, एक नाबालिग को सुपेला से, निश्रित टांडी को गया नगर दुर्ग से, विजय ढीमर गया नगर दुर्ग, भूपेंद्र साहू नयापारा दुर्ग, सोहेब खान रुआ बांधा बस्ती, नासिर कुरेशी रुआ बांधा बस्ती, आकाशदीप वैशाली नगर, शाहबाज खान घासीदास नगर जामुल, प्रदीप ग्राम अरसनारा नंदिनी नगर, पियूष साहू ग्राम असोगा को भी गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।