दुर्ग। नशे के विरूद्ध आपरेशन विश्वास के तहत पुलिस द्वारा वैलनेस शिविर का आयोजन नेवई भाटा सामुदायिक भवन में किया गया। नेवई क्षेत्र से 35 बच्चों को प्रथम बैच में नशा मुक्ति वैलनेस शिविर मे जानकारियां दी गई। बच्चों को आर्ट ऑफ लिविंग के द्वारा योग, ध्यान, मेडिटेशन के बारे में सिखाया गया वहीं उपस्थित बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में भी जानकारी दी गई।
दुर्ग पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। 24 से 30 अक्टूबर तक थाना नेवई क्षेत्र के सामुदायिक भवन में यह आयोजन किया जा रहा है। नशा मुक्ति वैलनेस शिविर दुर्ग पुलिस एवं आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से किया जा रहा है जिसमें 35 बच्चों के द्वारा भागीदारी दिखाई गई है। आर्ट ऑफ लिविंग से उपस्थित अमन बेल चंदन एवं उनके सहयोगी के द्वारा उपस्थित बच्चों को योग, ध्यान एवं आपस में बच्चों को खेल खिलाया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पद्मश्री तंवर,उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती भारती मरकाम आदि मौजूद रहे।
