दुर्ग। बिना कारण गाली गलौज कर रहे आरोपियों को मना करना प्रार्थी को भारी पड़ गया। आरोपियों ने हाथ मुक्के, डंडे से मारपीट करने के बाद एक आरोपी ने धारदार चाकू से प्राण घातक हमला कर दिया। इससे प्रार्थी के दोस्त को चोटे आई। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज का जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी नीरज साहू ने शिकायत दर्ज कराई कि वह डेली नीड्स की दुकान चलाता है। 24 अक्टूबर की रात को 1:00 बजे खाना खाकर अपने मोहल्ले केजू राइस मिल बलदाऊ पान ठेला के पास अपने साथी लोकेश यादव व सागर साहू के साथ खड़ा हुआ था। तभी आरोपी प्रदीप ठाकुर, नोहर यादव, सौरभ सिन्हा, अमन एवं अन्य साथी मारुति सुजुकी वैगन आर कार से आए और बिना कारण गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। इसके बाद आरोपी नीरज साहू के साथ मारपीट करने लगे। इस पर लोकेश यादव एवं सागर साहू बीच बचाव करने आए तो आरोपियों ने धारदार चाकू से वार कर दिया। जिससे लोकेश यादव, सागर साहू को गंभीर चोटे आई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
……….
कार की टक्कर से स्कूटी सवार घायल, अस्पताल में भर्ती
दुर्ग। स्कूटी से जा रहे अधेड़ को कार चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे अधेड़ को चोटे आई और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया। शिकायत पर पदमनाभपुर पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया डॉक्टर लेमिका साहू निवासी विवेकानंद कॉलोनी ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निकुम में आरबीएसके मेडिकल ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। 23 अक्टूबर की रात को उसके पिता छगनलाल साहू अपनी स्कूटी जूपिटर सीजी 07 सी एम 5722 में सवार होकर इंदिरा मार्केट से अपने घर विवेकानंद नगर जा रहे थे। जेल तिराहा के पास हुडको की ओर से आ रही कार आई 10 एम 49 बी 0814 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक कर चलते हुए छगनलाल साहू की स्कूटी को टक्कर मार दिया इससे डॉक्टर लेमिका के पिता के पैर, सिर आदि में चोटे आई। उन्हें तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।