दुर्ग। शराब पीने के बाद अधिक नशा होने पर रोड के किनारे मोटरसाइकिल खड़ी कर सोना प्रार्थी को भारी पड़ गया। मौके का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी ने मोटरसाइकिल की चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर पदमनाभपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी फत्तेलाल यादव टाइल्स मिस्त्री का काम करता है। 7 अक्टूबर की शाम को वह काम करने के बाद अपने चाचा मनीष यादव के साथ मोटरसाइकिल होंडा सीजी 07 बीबी 5395 मे
बैठकर पोटिया शराब दुकान पहुंचे थे। शराब पीने के बाद उन्होंने चोपड़ा पेट्रोल पंप से अपनी मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाया और पेट्रोल भरवाने के बाद रात लगभग 10:00 बजे वह घर जा रहे थे।इसी दौरान प्रार्थी को पेशाब लगने पर सुभाष नगर जाने वाले रोड पुलिया के पास वह रुके और मोटरसाइकिल का रोड के किनारे खड़े कर दिए। गाड़ी में ही चाबी लगी हुई थी। इसके बाद दोनों को अधिक नशा होने के कारण वे लोग रोड के किनारे ही सो गए। मौके का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी ने मोटरसाइकिल की चोरी कर ली। मोटरसाइकिल की डिक्की में प्रार्थी
का वीवो कंपनी का मोबाइल भी रखा हुआ था।