दुर्ग। अवैध कट्टा रखकर लोगों को डरा धमकाने वाले तीन आरोपियों को मोहन नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है, वहीं पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
मोहन नगर थाना प्रभारी केशव कोसले ने बताया कि 8 अक्टूबर को मुखबीर से सूचना मिली थी कि कुछ युवक कार में घूमते हुए राहगीरों को हथियार दिखाकर क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घेराबंदी करते हुए युवकों को पकड़ा। तलाशी के दौरान उनके पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ है। जब हथियार के संबंध में पूछताछ की गई तो सभी आरोपी टालमटोल करने लगे। पुलिस ने आरोपी मनीष सोनी 37 वर्ष पिता स्वर्गीय परमानंद सोनी निवासी कातुल बोर्ड दुर्ग, गुरनाम सिंह उर्फ लक्की सरदार 28 वर्ष पिता सुखवंत सिंह निवासी आदित्य नगर तथा लव कुमार रामटेके 29 वर्ष पिता ओमप्रकाश रामटेके निवासी ममता नगर राजनांदगांव को गिरफ्तार किया है।
