दुर्ग। अज्ञात मोबाइल धारक ने प्रार्थी को यस बैंक क्रेडिट कार्ड में 5000 रुपए का रिवॉर्ड पॉइंट बताकर अपने झांसे में लिया और प्रार्थी के खाते से 1,49,350 रुपए की धोखाधड़ी की। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारा के खिलाफ धारा 318 (4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।पुलिस ने बताया कि प्रार्थी राजेश सेठी अमर हाइट्स शिवनाथ नदी रोड निवासी है और उसका यस बैंक मे खाता है। एक मोबाइल धारक ने 19 सितंबर की शाम को कॉल कर बोला कि आपका यस बैंक क्रेडिट कार्ड में 5000 रिवॉर्ड पॉइंट है जिसे आप क्लेम करोगे तो आपके क्रेडिट कार्ड में जमा हो जाएगा। इस पर प्रार्थी ने बोला कि रिवॉर्ड पॉइंट क्लेम कर दो। जैसे ही प्रार्थी ने फोन रखा उसके तुरंत बाद उसके क्रेडिट कार्ड से अलग-अलग किस्तों में कुल 1,49,350 रुपए क्रेडिट कार्ड से कट गए। प्रार्थी द्वारा ना कोई लिंक खोला गया था और ना ही कोई ओटीपी बताया गया था। रकम कटने के मैसेज प्रार्थी को मोबाइल पर आए। प्रार्थी ने क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर में कॉल कर शिकायत की एवं क्रेडिट कार्ड को ब्लाक कराया।