दुर्ग। रेलवे स्टेशन के ओवर ब्रिज के पास लावारिस हालत में एक बच्ची मिली जिसे मोहन नगर पुलिस ने पतासाजी करने के बाद उसे उसके परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के मुताबिक थाना मोहन नगर की 112 टीम के आरक्षक राजेश्वर साहू को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन ओवर ब्रिज गेस्ट हाउस के पास लगभग 6 साल की बच्ची बारिश में भीगती हुई लावारिस हालत में परेशान खड़ी है। सूचना मिलने ही मौके पर पहुंची टीम ने बच्ची से पूछताछ किया। बच्ची ने अपना नाम अरु उर्फ आरोही बताया। इसके बाद पुलिस ने रेलवे स्टेशन के आसपास, होटल, ढाबा, मंदिर व अन्य स्थान पर पड़ताल की और इसकी सूचना रेलवे आरपीएफ स्टाफ को भी दी। प्लेटफार्म पर बच्ची को लेकर तलाश करने के दौरान उसकी मां भारती भारजा निवासी कस्तूरबा स्कूल के पास अंजनी इमामबाड़ा जिला नागपुर मिली। बच्ची की मां ने बताया कि रेलवे स्टेशन से बच्ची गुम हो गई थी और वह भटक गई थी। पुलिस ने बच्ची को उसके मां के हवाले किया।