दुर्ग। शहर के व्यस्ततम सराफा मार्केट में सहेली ज्वेलर्स के सामने सहेली ज्वेलर्स के संचालक सुनील जैन एवं मनोहर लाल सोनी के बीच मारपीट हो गई। दोनों ही शिकायत लेकर थाना पहुंचे हैं।कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली थाना प्रभारी तापेश्वर नेताम ने बताया कि प्रार्थी मनोहर लाल सोनी स्कूटी पर सवार होकर सहेली ज्वेलर्स के पास से जा रहे थे। रोड के किनारे कार में सहेली ज्वेलर्स के संचालक सुनील जैन अपने ड्राइवर के साथ बैठे थे। जैसे ही सुनील जैन कार से नीचे उतरने के लिए कार का दरवाजा खोले उसी दौरान स्कूटी से मनोहर लाल सोनी जा रहे थे।मनोहर सोनी की स्कूटी कार के दरवाजे से टकरा गई। इस बात को लेकर सुनील जैन एवं मनोहर सोनी के बीच बहस और मारपीट हो गई। शिकायत करने के लिए दोनों भी पक्ष कोतवाली थाना पहुंचे। देर शाम को हुई इस घटना में पुलिस ने मनोहर सोनी की शिकायत दर्ज कर ली है वहीं समाचार लिखे जाने तक सुनील जैन को मुलाहिजा के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।