दुर्ग। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पटरीपार में कचरा निष्पादन को लेकर कांग्रेसियों ने अचानक प्रदर्शन किया। रोड किनारे जमा इमारती कचरे को हटाने की मांग पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध जताया।

पूर्व पार्षद व कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि नगर निगम अनावश्यक रूप से इस क्षेत्र में कचरा फेंकवाकर स्थानीय लोगों को बदबू और गंदगी झेलने को मजबूर कर रहा है। उनका कहना है कि कचरे की वजह से वार्डवासी ही नहीं बल्कि आने-जाने वाले लोग भी भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं।
कांग्रेसियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही निगम प्रशासन कचरे का निपटारा नहीं करता, तो वे उसी कचरे को सड़क पर बिछाकर बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करेंगे।
