दुर्ग। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार सुबह एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव जिला अस्पताल के पास मर्चुरी जाने वाले रास्ते पर पड़ा हुआ था। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मर्चुरी शिफ्ट कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।