गांजा की तस्करी करने एवं बेचने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मोहन नगर थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग जगह पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर कार्रवाई की है। एक संदिग्ध वाहन ऑटो धमधा रोड पर खड़ा हुआ था। उसमें बैठा व्यक्ति पुलिस की टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उनसे पूछताछ की।आटो में मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चालक शिवकुमार साहू 35 वर्ष निवासी शारदा पारा कैंप दो मून बार के पीछे थाना छावनी को पकड़ा। आरोपी ऑटो चालक के कब्जे से पुलिस ने 1 किलो 528 ग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं ऑटो को जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
सर्किट हाउस के पीछे थाना मोहन नगर क्षेत्र में पुलिस को 15 सितंबर की रात में सूचना मिली कि शांति नगर हनुमान मंदिर गणेश मंच के पास का रहने वाला आरोपी दीपक साहू 22 वर्ष पिता बृजलाल साहू गांजा लेकर बेचने की फिराक में खड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के पास से सफेद रंग के प्लास्टिक के थैले के अंदर मादक पदार्थ 1.138 किलोग्राम गांजा जिसकी कीमत लगभग 15,000 रुपए आंकी गई है, तथा नगदी रकम 700 रुपए को जब्त किया है।
इसी तरह देर रात पुलिस को सूचना मिली कि बाम्बे आवास उरला मोहन नगर निवासी अमरजीत सिंह सोनी उर्फ बब्बा बीडी कॉलोनी उरला काली मंदिर के पास एक झिल्ली के अंदर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपी अमरजीत सिंह 47 वर्ष निवासी बाम्बे आवास को पकड़ा। उसके पास से कैरी बैग में रखा 1. 64 किलोग्राम गांजा जिसकी कीमत लगभग 15000 रुपए थी को जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।