दुर्ग। गणेश उत्सव के समापन अवसर पर आज शिवनाथ नदी में विसर्जन के दौरान भक्तों में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला। श्रद्धालु अपने-अपने अनोखे अंदाज़ में बप्पा को विदा करने पहुंचे। कोई इलेक्ट्रिक स्कूटी में गणेश प्रतिमा लेकर आया तो वहीं एक छोटे बालक ने अपनी साइकिल पर खूबसूरती से सजाए गए बॉक्स में बप्पा को बैठाकर विसर्जन किया।

विसर्जन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। पुलिस बल, एसडीआरएफ और नगर निगम की टीम बड़ी संख्या में मौजूद रही। खुद जिले के पुलिस कप्तान ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।
