दुर्ग। केन्द्रीय जेल दुर्ग में 4 सितम्बर को वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला चिकित्सालय दुर्ग, शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज जुनवानी भिलाई, रूंगटा मेडिकल कॉलेज भिलाई एवं आरोग्य हॉस्पिटल भिलाई के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

शिविर में जनरल मेडिसिन में 48, दंत रोग में 25, अस्थि रोग में 65, नेत्र रोग में 95, मनोरोग में 48 एवं त्वचा रोग में 58 बंदियों सहित कुल 339 बंदियों का जांच व उपचार किया गया।
शिविर में डॉ. अल्पना अग्रवाल, डॉ. प्रशांत अग्रवाल, डॉ. जावेद खान, डॉ. सुनीता जैन, डॉ. विवेक सिंह, डॉ. शरत, डॉ. आर्ची कृपलानी, डॉ. शिवानी, डॉ. धगेन्द्र ध्रुव, डॉ. जितेन्द्र प्रसाद, डॉ. हीना साहनी सहित विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सेवाएं दीं।

मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग सांसद विजय बघेल एवं शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के संस्थापक आई. पी. मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन शारदा गुप्ता ने किया, संचालन विनोद उपाध्याय तथा आभार प्रदर्शन मदन सेन ने किया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक मनीष सम्भाकर, प्रभारी उप जेल अधीक्षक ए. के. साव समेत अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
