दुर्ग जिले के चरोदा में 1 सितंबर को शाम 4 बजे दो नकाबपोश लुटेरों ने ज्वेलर्स दुकान में लूट की कोशिश की, लेकिन संचालक नितेश जैन के हिम्मत दिखाने पर नाकाम रहे। लुटेरे भाग निकले। नितेश ने भिलाई-3 थाने में शिकायत दर्ज की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।


इसके बाद लुटेरे रायपुर पहुंचे, जहां 2 सितंबर को कुकुरबेड़ा में शाम 6 बजे एक युवक को फायरिंग कर लूट लिया। रायपुर पुलिस ने एक आरोपी हरमीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा आरोपी दीपक तिवारी फरार है। गिरफ्तार आरोपी ने दोनों वारदातों को कबूल किया। भिलाई-3 थाना प्रभारी अंबर सिंह ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश जारी है और जल्द उसे पकड़ लिया जाएगा।
