दुर्ग।स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय धनोरा के रसायन शास्त्र विभाग में पदस्थ डॉ संदीप कुमार के दिशा निर्देश में बी एस सी तृतीय वर्ष व तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रयोगों के माध्यम से हर्बल मेडिसिन बनाकर छत्तीसगढ़ में स्व उद्यमिता को प्रोत्साहित कर रहे है। शरीर की रोग प्रति रोधक क्षमता जरूरी है, इसी के तर्ज पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने इम्यूनिटी बूस्टर ग्रीन हर्बल चाय बनाया, जिसका उपयोग चाय की तरह ही रोजमर्रा की दिनचर्या में किया जा सकता है। सामान्य चाय की जगह अगर इसका सेवन किया जाए तो कई बीमारियों से पूर्ण रूप से निजात पाया जा सकता है। साथ ही पेट से सम्बन्धित बीमारियों के लिए छात्र-छात्राओं ने हर्बल डाइजेस्टिव कैप्सूल बनाया, जिससे कि गैस, अपच, एसिडिटी से छुटकारा पाया जा सकता है। डॉ संदीप ने बताया कि आयुर्वेद विज्ञान और रसायन को जोड़ा जाए तो हर बीमारी से नेचुरल तरीके से निजात पाया जा सकता है। छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रदर्शनी में भी भाग ले रहे है। इसी कड़ी में ये विद्यार्थी दिग्विजय महाविद्यालय में हुए दो दिवसीय वर्कशॉप में शामिल होने के लिए हर्बल मेडिसिन बनाकर प्रदर्शित करने गए। जहां उन्होंने अपने प्रोडक्ट को दिखाया उनके बेनिफिट्स को बताया। इस दो दिवसीय वर्कशॉप में छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों से आए हुए वैद्यों के माध्यम से भी इन्होंने हर्बल मेडिसिन की जानकारी प्राप्त की। डॉ संदीप कुमार अपने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ इसमें उद्यमिता के नए अवसर तलाशने के लिए हमेशा प्रोत्साहित करते रहते है।
