दुर्ग। केंद्रीय जेल में इंडियन डेंटल एसोसिएशन दुर्ग द्वारा एकदिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 3 सितंबर को किया गया। इसमें जेल में निरुद्ध बंदियों के स्वास्थ्य एवं दंत की जांच की गई। इस स्वास्थ्य शिविर में दंत चिकित्सक डॉक्टर सविता कब्डवाल, डॉक्टर श्रेणिका नाहरा,डॉक्टर सयाली कुरैशी, डॉक्टर लवप्रीत कटियार, डॉक्टर मयूरी राय, डॉक्टर रजत जैन, डॉक्टर सिद्धार्थ शर्मा ,डॉक्टर शाहबाज खान, डॉक्टर शुभ जैन, जेल अधीक्षक मनीष संभाकर, सहायक जेल अधीक्षक अशोक साहू, ढाल सिंह कोसरे एवं जेल स्टाफ उपस्थित रहे। जेल अधीक्षक मनीष संभाकर ने बताया कि लगाए गए जांच शिविर में चिकित्सकों के द्वारा 150 निरुद्ध बंदियों के दंत एवं स्वास्थ्य जांच कर आवश्यकता अनुसार उपचार किया गया। वहीं बंदियों को दंत स्वच्छता एवं स्वच्छता के बारे में भी जानकारी दी गई है।