दुर्ग।सोने की अंगूठी देखने के बहाने अज्ञात महिला ने ज्वेलरी शॉप से अंगूठी की चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी अक्षय पारख की गंगा ज्वेलर्स के नाम से इंदिरा मार्केट कुआं चौक के पास ज्वेलरी दुकान है। 25 अगस्त की दोपहर को 3:00 बजे एक महिला दो बच्चों के साथ उसकी ज्वेलरी दुकान में खरीदारी करने के लिए आई हुई थी। उसने दुकान से सोने की एक अंगूठी 3.360 ग्राम खरीदी और बोली कि और भी अंगूठियां दिखाओ। उसके स्टाफ के द्वारा ज्वेलरी दिखाई गई। थोड़ी देर बाद महिला दुकान से चली गई। जब स्टाफ के द्वारा वापस ज्वेलरी को रखने के लिए डिब्बे का वजन किया तो उसमें वजन कम था। सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो वह महिला सोने की अंगूठी को अपने काले रंग के पर्स में रखती हुई दिखाई दे रही है। चोरी गए अंगूठी की कीमत 60000 रुपए आंकी गई है।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।