दुर्ग। गणेश उत्सव समिति केलाबाड़ी दुर्ग के द्वारा जेल तिराहा से सुराना कॉलेज चौक तक निकाली गई रैली में तेज साउंड एवं लेजर लाइट लगाकर डीजे बजाने वाले डीजे संचालक के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई की है।कोलाहल अधिनियम अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई कर डीजे वाहन को पुलिस द्वारा जब्त किया गया है। थाना पदमनाभपुर पुलिस ने बताया कि समिति द्वारा जेल तिराहा से सुराना कॉलेज तक रैली निकाली गई थी जिसमें समिति के सदस्यों द्वारा अवैध रुप से डीजे लगाकर आम रोड पर अत्यधिक तेज आवाज एवं लेजर लाइट लगाकर शासन के द्वारा निर्धारित पैमाने से अधिक ध्वनि विस्तार यंत्र लगाकर बजाया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने डीजे संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की। डीजे संचालक पवन राहंगडाले 34 वर्ष निवासी मुड़ी पार पोस्ट डाकनी थाना गंगाझरी जिला गोंदिया के विरुद्ध कोलाहल अधिनियम की धारा 15 के तहत कार्रवाई करते हुए डीजे वाहन को जब्त किया गया।

इसी तरह एक अन्य मामले में पुलिस ने सुराना कॉलेज चौक केलाबाड़ी के पास अवैध रूप से लाइटिंग ट्रस्ट सेटअप लगाकर नियम विरुद्ध डीजे बजाने पर डीजे संचालक मुस्कान मित्तल 27 वर्ष निवासी प्रगति नगर रिसाली थाना नेवई एवं कालरात्रि गणेश उत्सव समिति केलाबाड़ी दुर्ग के सक्रिय सदस्य आफताब कुरैशी 28 वर्ष निवासी न्यू आदर्श नगर पद्मनाभपुर के विरुद्ध धारा 285 के तहत कार्रवाई की है।