दुर्ग। धारदार चाकू लहराकर लोगों को डरा धमकाने वाले आरोपी को पकड़ने में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी तामेश्वर उर्फ सोनू के पास से धारदार चाकू जब्त किया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि 25 अगस्त की रात को शिवनाथ नदी रोड जैन मंदिर रोड के पास एक व्यक्ति धारदार चाकू लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। मौके पर पहुंची टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपी तामेश्वर उर्फ सोनू निवासी डिपरा पारा कुआं चौक को पकड़ा। आरोपी के खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।