दुर्ग। पुलिस द्वारा चलाई जा रहे ऑपरेशन विश्वास अभियान को सफलता मिली है। थाना उतई पुलिस ने किराना दुकान में चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया हुआ सामान, नगदी रकम तथा मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है।
उतई पुलिस ने बताया कि 23 अगस्त को श्रीमती ममता चंदेल पति मनोज कुमार चंदेल निवासी डूमरडीह उतई ने थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके द्वारा बस स्टैंड दमदी में मनोज किराना स्टोर के नाम से दुकान संचालित की जाती है। 20- 21 अगस्त की दरमियानी रात में अज्ञात आरोपी ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर अंदर रखे सामान एवं नगदी रकम की चोरी कर लिया है। शिकायत के बाद पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी। इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि बस स्टैंड डूमरडीह किराना दुकान से सामान चोरी करने वाले आरोपी क्षेत्र में संदिग्ध में घूम रहे है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि मोटरसाइकिल के माध्यम से वह तीनों बस स्टैंड डूमरडीह पहुंचकर मनोज किराना दुकान से सामान एवं नगदी रकम की चोरी किए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभि रक्षा में भेजा गया है। इस कार्रवाई में थाना उतई के निरीक्षक महेश ध्रुव, प्रधान आरक्षक महेश देवांगन,आरक्षक दुष्यंत लहरे, राजीव दुबे, सुरेंद्र वर्मा, ध्रुव चंद्राकर, दिलीप सिदार की उल्लेखनीय भूमिका रही।