The Real India –
दुर्ग आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी के निर्देश पर घर संसार महासेल पर दुर्ग निगम की बड़ी कार्रवाई हुई।घर संसार के संचालक को तीन नोटिस जारी विभाग द्वारा किया गया था।नोटिस का जवाब का असर नही हुआ तो दुर्ग निगम के आयुक्त लक्ष्मण तिवारी के नेतृत्व में आज सुबह नगर निगम की टीम घर संसार महासेल के अवैध कब्जे को तोड़फोड़ कर दी है आपको बता दें कि घर संसार महासेल काफी दिनों से चर्चे से घिरा हुआ था।सीढ़ी आवागन पर बाधित हो रही थी।
