🚨 सार्वजनिक सूचना 🚨
थाना मोहन नगर, दुर्ग (जिला दुर्ग)
पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग के निर्देशानुसार थाना मोहन नगर में जप्त लावारिस / लादावा वाहनों की नीलामी की कार्यवाही की जानी है।
वाहन स्वामियों को पूर्व में नोटिस जारी किया गया था, किन्तु अदम तामिली होने से अब नीलामी की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।
अतः सूचीबद्ध वाहनों के स्वामी यदि दावा/आपत्ति रखते हों तो वे अपने वाहन पंजीयन प्रमाण पत्र व पहचान पत्र सहित 18.09.2025 तक न्यायालयीन समय में स्वयं अथवा अपने अधिकृत प्रतिनिधि/अभिभाषक के माध्यम से लिखित दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।
निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।

👉 वाहनों की सूची थाना मोहन नगर, दुर्ग में उपलब्ध है। वाहनों की सूची देखने के लिए ऊपर दिए बार कोड को स्कैन करें…
- थाना प्रभारी
थाना मोहन नगर, दुर्ग