दुर्ग/ निशांत ताम्रकार / नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज सिकोला भाठा शासकीय स्कूल में 5 वार्डों की समस्याओं से संबंधित आवेदन लिया गया।आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी अधिकारियों के साथ प्रशासन तुंहर द्वार शिविर में पहुँचे।उन्होंने अधिकारियों से शिविर में व्यवस्थाओ की जानकारी ली। आयुक्त शिविर में मौजूद हितग्राहियो से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए।उहोने अधिकारियों को समस्याओ के निवारण के लिए निर्देश दिए।शिविर में वार्ड क्रमांक 17 के पार्षद देवनारायण चन्द्राकर द्वारा आयुक्त आईएएस को बताया कि मेरे वार्डो के कुछ नागरिको का पट्टा नही मिला है।कुछ पट्टा संबंधित प्रकरण की समस्या बताई,आयुक्त आईएएस ने समस्याओ से अवगत हुए पट्टा से संबंधित समस्या निराकरण करने के लिए आश्वासन दिये।उन्होंने कहा कि वे नजूल अधिकारी से इस संबंध में बात करेंगे। इस दौरान आयुक्त ने शासकीय स्कूल परिसर का भी निरीक्षण किया,स्कूल प्राचार्य ने बताया कि एक नल कनेक्शन की आवश्यकता है,जिस पर आयुक्त ने विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया।21 दिसंबर दिन बुधवार को मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय आदित्य नगर में वार्ड 19, 20, 21 एवं 22 शहर के पटरीपार के करीब 4 वार्डों में सड़क, पानी, बिजली, सफाई और अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए दुर्ग निगम द्वारा प्रशासन हर द्वार शिविर आयोजित किया गया। जहां वार्डो के पार्षद एव निगम के अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों द्वारा मौके पर ही समस्या का निराकरण किए जाने का भरपूर प्रयास किया जाएगा।शिविर में मौजूद एमआईसी शंकर ठाकुर, पार्षद देवनारायण चन्द्राकर,उषा ठाकुर,खिलावन मटियारा,निर्मिला साहू,उपायुक्त मोहेंद्र साहू,सहायक अभियंता आरके जैन,सहायक अभियंता आरके पालिया, गिरीश दिवान,जावेद अली,विनोद मांझी,स्वेता महलवार,ईश्वर वर्मा सहित अधिकारी/कर्मचारी मौजद रहे। वार्ड के नागरिक आवेदन घर से भी बनाकर ला सकते हैं। आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी के निर्देश पर यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। बुधवार को 21 दिसंबर को मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय आदित्य नगर में वार्ड 19, 20, 21 एवं 22,
– 23 दिसंबर शुक्रवार को सिंधी धर्मशाला स्टेशन रोड में वार्ड 23, 24, 25, 26 के लिए शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में हितग्राही आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आधार और राशन कार्ड लेकर आए,श्रमिक कार्ड के लिए बैंक पास बुक,पार्षद घोषण पत्र, और आधार कार्ड साथ लेकर आना अनिवार्य होगा। साथ ही आधार कार्ड की भी सुविधा शिविर में दी जा रही है। इसके साथ ही पेयजल, आवास योजना, राशनकार्ड, सफाई संबंधित समस्या,अवैध निर्माण की शिकायत, सड़क बत्ती से संबंधित शिकायत अवैध निर्माण की शिकायत, गुमास्ता लाइसेंस, जन्म-मृत्यु, विवाह पंजीयन के लिए भी आवेदन लेंगे।
