दुर्ग।भाद्रपद कृष्ण पक्ष की हलषष्ठी व्रत पूजन (कमरछठ) 14 अगस्त को सुबह 7 बजे से प्राचीन सिद्ध पीठ से किला मंदिर दुर्ग में किया जायेगा।
हलषष्ठी व्रत माताओं द्वारा अपने पुत्रों की लंबी आयु और कल्याण के लिए रखा जाता है। साथ ही द्वापर युग में भाद्रपद कृष्ण षष्ठी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम का जन्म हुआ था। इसलिए इस तिथि को बलराम जयंती भी कहते हैं।
यह जानकारी द्रोण ताम्रकार सह सचिव किल्ला मंदिर लोक न्यास के द्वारा प्रदान की गई ।