भिलाई इस्पात मजदूर संघ कर्मचारी हितो के लिए बडी लडाई की तैयारी

भिलाई इस्पात मजदूर संघ कर्मचारी हितो के लिए बडी लडाई की तैयारी मे:- आज भिलाई इस्पात मजदूर संघ के पदाधिकारी एवं सक्रिय सदस्यों की बैठक संघ के महामंत्री चन्ना केशवलू के नेतृत्व में इस्पात भवन कॉफी हाउस में सम्पन्न हुई ।जिसमें लगातार समाचार पत्रों के माध्यम से कर्मचारियों को जानकारी मिल रही है की बोनस पंचवर्षीय बने फार्मूले के आधार पर सीधे कर्मचारियों के खाते में भेजा जाएगा जिसे लेकर कर्मचारियों के मन में अत्यधिक रोष व्याप्त हो रहा है संयंत्र कर्मचारी यूनियन पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों से लगातार संपर्क कर अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं कि एक मुस्त पंचवर्षीय बोनस समझौता सिर्फ सेल में ही हुआ है ऐसा किसी अन्य संयंत्र में नहीं है अन्य महारत्न एवं नवरत्न कंपनियों के बोनस में लगातार वृद्धि हो रही है इस पर उपस्थित सभी सदस्यों ने कहा कि बोनस समझौता में परिवर्तन होना ही चाहिए यदि इसमें परिवर्तन नहीं किया जाता है तो भिलाई इस्पात मजदूर संघ आंदोलन कर निर्णायक लड़ाई करने के लिए बाध्य होगा साथ ही कर्मचारियों के लंबित एरियर्स एवं इंसेंटिव पर भी प्रबंधन द्वारा शीघ्र एन जे सी एस की बैठक बुलाकर निर्णय करने की मांग की गई उपरोक्त सभी मांगों को लेकर जल्द ही प्रबंधन को ज्ञापन सौपा जायेगा।आज की बैठक में संघ के महामंत्री चन्ना केशवलू उपाध्यक्ष आई पी मिश्रा,डिल्ली राव,मृगेंद्र कुमार,सुधीर गडेवाल,जगजीत सिंह,संयुक्त महामन्त्री वशिष्ठ वर्मा, प्रदीप पाल, अनिल गजभिये,जोगिंदर कुमार,हरीशंकर चतुर्वेदी,कोषाध्यक्ष रवि चौधरी सचिव ए.वेंकट रमैया,संतोष सिंह,अखिलेश उपाध्याय,संजय कुमार साकुरे,संतोष जगन्नाथ नाले,वेगी अविनाश,वीरेंद्र गोस्वामी,विजय शर्मा आदि उपस्थित थे ।

One thought on “भिलाई इस्पात मजदूर संघ कर्मचारी हितो के लिए बडी लडाई की तैयारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *