दुर्ग। शराब भट्टी के भीतर शराब लेने जाना प्रार्थी को भारी पड़ गया।मौके का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी ने प्रार्थी के मोटरसाइकिल की चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी छोटू यादव वृंदा नगर बोरसी वार्ड नंबर 51 निवासी है और वह टाइल्स लगाने का काम करता है। 11 अगस्त की रात को वह अपनी हीरो स्प्लेंडर सीजी 07 बी जेड 1405 में सवार होकर पोटिया भट्टी मे शराब लेने गया हुआ था। पोटिया देसी शराब भट्टी के सामने मोटरसाइकिल को खड़ी कर वह शराब लेने के लिए अंदर चला गया था। थोड़ी देर बाद वापस आया तो देखा उसकी मोटरसाइकिल गायब थी।