दुर्ग। शासकीय जिला अस्पताल की ओपीडी में लगी लाइन में धक्का मुक्की होने पर वार्ड ब्वाय ने एक बुजुर्ग के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। जिससे वृद्ध को चोटे आई। वृद्ध की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी वार्ड ब्वाय के खिलाफ धारा 296, 351(3), 115(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।पुलिस ने बताया कि प्रार्थी अब्दुल सलीम 85 वर्ष केलाबाड़ी वार्ड नंबर 40 निवासी है और वह बीएसपी से रिटायर्ड कर्मचारी है। 11 अगस्त को सुबह वह पर्ची कटाकर डॉक्टर को दिखाने सर्जिकल ओपीडी में लाइन में लगा हुआ था। भीड़ अधिक होने के कारण धक्का मुक्की हो रही थी। इस दौरान वार्ड ब्वाय सुरेश देशमुख ने धक्का लगने की बात कहते हुए प्रार्थी के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। जिससे प्रार्थी नीचे गिर गया और उसे चोटे आई। इसके बाद वार्ड ब्वाय सुरेश देशमुख ने अपना पक्ष रखते हुए जिला अस्पताल के सिविल सर्जन को आवेदन दिया है कि वह ओपीडी में ड्यूटी कर रहा था। अचानक एक अज्ञात व्यक्ति उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की है। इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी तापेश नेताम ने कहा कि मामले में पुलिस दोनों पक्ष की शिकायत और सबूत के आधार पर जांच कर रही है।