भिलाई। अखिल भारतीय उड़िया समाज
छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष जेएम तांडी के नेतृत्व में दुर्ग जिले के कोने कोने से समाज के प्रमुख पहुंचे। इस दौरान विधायक रिकेश सेन के जन्म दिन पर
समाज के लोग सैकड़ो की संख्या में विधायक से मुलाकात किया। विधायक सेन को समाज कि ओर से भगवान जगन्नाथ, ब्लभद्र, सुभद्रा का चित्र भेट किया। यह चित्र भिलाई अध्यक्ष पुरन नायक ने अपने हाथों से बनाया था। मौके पर जन्मदि समाज के महासचिव तरुण निहाल, संरक्षक कृष्णा सोना,मीडिया प्रभारी डीके साहू, दयानिधि विभार, आशीष नंदा, दीपक सोना, ठाकुर निहाल, मनोज दीप, चितरु विभार, अर्जुन विभार,किशोर मोंगराज, राज सागर, गोविंद कालेत, सुंदर सोना, अनिल कुमार, गोपाल सोना, आनंद तांडी,सूरज कंधेर, राजू तांडी, भगत तांडी, सागर बाघ, दुर्गा सोना,लोकेश, नीरज, अभिषेक, गोपाल, सूरज, अमित, रुपचंद, कमलेश, राजू, दिलीप, मोंटू, आंनद समेत समाज के लोग मौजूद थे।
