दुर्ग। मोहन नगर थाना अंतर्गत सम्राट होटल के पास सड़क के किनारे सब्जी ले रही महिला को मोटरसाइकिल चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे महिला को चोटे आई और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ धारा 184, 281, 125 (ए )के तहत अपराध दर्ज का जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी सोनू दास मानिकपुरी ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह गौ माता चौक ओम परिसर में कुशांक नाम से होटल चलाता है।उसकी मां सम्राट होटल के पास सड़क किनारे सब्जी खरीद रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल सी जी 04 के सी 7083 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए प्रार्थी की मां को टक्कर मार दी। इससे उन्हें चोट आई। ऑटो रिक्शा में बैठा कर उन्हें गंगोत्री अस्पताल ओम परिसर ले जाकर भर्ती किया गया है।