बंद घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात पार

दुर्ग। सुने आवास का ताला तोड़कर अज्ञात आरोपी ने सोने चांदी के जेवरात एवं रकम की चोरी कर ली।प्रार्थी की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305, 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। मोहन नगर थाना प्रभारी प्रकाश कांत ने बताया कि प्रार्थी महेंद्र देशमुख चंदखुरी नदी रोड निवासी है और वह टेलीकॉम वर्कर का काम करता है। 6 अगस्त की रात को घर में ताला लगाकर अपने पुराने घर चंद्रखुरी संगम चौक बड़े भाई लीलाधर देशमुख के पास सोने चला गया था। 7 अगस्त की सुबह अपने घर वापस आया तो देखा दरवाजे का ताला टूटा हुआ था ।अंदर जाकर देखा तो दरवाजे व आलमारी का ताला भी टूट पड़ा हुआ था। घर का सामान बिखरा हुआ था ।अलमारी के अंदर रखे सोने चांदी के जेवरात नेकलेस एक सेट ,सोने के तीन अंगूठी ,सोने का लॉकेट दो नग, सोने के कान का आयरिंग, दो नग चांदी के करधन, दो नग चांदी की पायल, तीन जोड़ी चांदी के बिछिया, 17 जोड़ी चांदी का बाजूबंद, चांदी का चाबी का रिंग, चांदी की अंगूठी, बच्चों की चांदी की पायल, चांदी का कमरबंद, चांदी की चूड़ी, चांदी का बच्चों का लॉकेट, चांदी का ब्रेसलेट, एक नग मोबाइल, नगदी रकम 20,000 सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *