छत्रपति शिवाजी सेवा स्मारक समिति दुर्ग के तत्वाधान में शासन से की गई मांग और क्षेत्र के लोगों के संकल्प से शिवनेरी प्रवेश द्वार एवं छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का भूमिपूजन समारोह दिनांक 10 अगस्त को दोपहर 1:00 बजे अंजोरा ख़ बाजार चौक में रखा गया है विदित हो कि यह बहू प्रतीक्षित स्वागत द्वार एवं शिवाजी महाराज की प्रतिमा को निर्माण करने का संकल्प छत्रपति शिवाजी स्मारक समिति ने लिया था यह ग्राम थनौद, बिरेझर, चंगोरी जाने वाले चौक में बनेगा.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन, कार्यक्रम की अध्यक्षता ललित चंद्राकर विधायक दुर्ग ग्रामीण एवं विशेष अतिथि के तौर पर अहिवारा विधायक डोमार लाल कोरसेवाडा, मानपुर मोहला चौकी विधायक इंद्र शाह मंडावी, गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन जागेश्वर साहू, अलका बाघमार महापौर नगर निगम दुर्ग, केंद्रीय अध्यक्ष दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रीय समाज के योगेंद्र बेलचंदन, मोहन हरमुख पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग की उपस्थिति में संपन्न होगा,कार्यक्रम के विशेष सहयोगी संतोष सारथी सरपंच ग्राम अंजोरा रहेंगे. उक्त समस्त जानकारी पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय देशमुख ने दी.